Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ वॉर भारत के लिए बड़ा पंच साबित हो सकता है. क्योंकि बताया जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ (Reciprocal Tariff) का पूरी दुनिया पर असर पड़ सकता है. ऐसे में क्या भारत इससे अछूता रह सकता है. हालांकि इसका असर तो टैरिफ लागू (Trump Tariff) होने के कुछ दिन या महीने पर बाद ही दिखेगा. लेकिन नेशनल (Indian Economy) और इंटरनेशनल इकोनॉमी (International Economy) के जानकारों की नजर में ट्रंप के इस टैरिफ का क्या असर पड़ेगा एक अंदाजे के हिसाब से उन्होंने बताया है.
#TrumpReciprocalTariffs #ReciprocalTariff #TrumpTariff #DonaldTrump #TrumpTariffaffectinIndianMarket #WorldTradeWar #TrumpTariffandIndianEconomy #TrumpTariffandDollor #TrumpTariffAffectonStockMarket #TrumpModiRelation #ModiandTrumpTradeRelations #RupeesVsDollor #ModiandTrump #Peripharal